Explore

Search

Monday, December 23, 2024, 5:05 pm

Monday, December 23, 2024, 5:05 pm

भगवान शंकर का अपमान करने से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत, जंडेल पर दर्ज हो एफआईआर

Share This Post

– कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल का चरित्र महिलाओं के प्रति पहले भी निंदनीय रहा है

भोपाल, 17/10/2024। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम एक ज्ञापन भोपाल पुलिस आयुक्त कार्यालय में देकर श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल ने जानबूझकर, सोचसमझकर भगवान शंकर के करोड़ों भक्तों के साथ हिंदू धर्म की समस्त मातृशक्ति की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में कहा है कि हिंदू धर्म की करोड़ों माताएं-बहनें भगवान शंकर का व्रत, पूजन व स्तुति करती हैं। बाबू सिंह जंडेल का चरित्र महिलाओं के प्रति पूर्व में भी निंदनीय रहा है। 18 मार्च 2023 को हेलमेट चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस की महिला उप निरीक्षक को गाली देने का मामला आया, इस मामले में प्रकरण दर्ज है। बाबू सिंह जंडेल भगवान शंकर तथा समस्त मातृशक्ति के विरूद्ध घोर अपमानजनक टिप्पणी की है, जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस मुख्यालय को दिए गए ज्ञापन में श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री उमाकांत दीक्षित, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री अशोक विश्वकर्मा, श्री राजकुमार विश्वकर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।


Share This Post

Leave a Comment