Explore

Search

Sunday, December 22, 2024, 9:18 am

Sunday, December 22, 2024, 9:18 am

विश्वविद्यालय का चर्चित भर्ती घोटाला

CANON TIMES
Share This Post

कल होगी कार्य परिषद की बैठक, विधायक ने राज्यपाल से की जाँच की माँग

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर मे 16 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया निरस्त कर उसकी उच्च स्तरीय जाँच कराने के लिये स्थानीय विधायक आलोक चतुर्वेदी नें महामहिम राज्यपाल म.प्र. शासन को पत्र प्रेषित किया है, साथ ही प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा से भी जाँच की माँग की है।

ज्ञात हो कि सेवानिवृत्ति के पूर्व कुलपति टी. आर. थापक ने 16 पदों पर अनियमित एवं भ्रष्ट तरीके से भर्ती प्रक्रिया के परीक्षा परिणाम जारी कराये। अब टी. आर. थापक वर्तमान कुलपति शुभा तिवारी एवं कार्य परिषद सदस्यों की 11 जुलाई 23 को होने वाली बैठक में नियुक्ति निरस्त न करने का दबाव बना रहे है जबकि श्रीमती शुभा तिवारी ने दो सदस्यीय समिति बनाकर नियुक्तियां निरस्त करने का वक्तव्य मीडिया में दिया था। इसी के चलते विधायक आलोक चतुर्वेदी ने राज्यपाल को उक्त नियुक्ति प्रक्रिया निरस्त करने एवं पाँच बिन्दुओं पर उच्च स्तरीय जॉच कराने की मॉग की है।


Share This Post

Leave a Comment