Explore

Search

Tuesday, May 6, 2025, 2:58 pm

Tuesday, May 6, 2025, 2:58 pm

डीआरएम ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेल चौपाल के माध्यम से यात्रियों से किया संवाद

Share This Post

भोपाल। 18 अक्टूबर 2024 को, मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में भोपाल रेलवे स्टेशन पर ‘रेल चौपाल’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय रेल के स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत किया गया, जिसमें डीआरएम ने रेलवे यात्रियों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर डीआरएम ने यात्रियों से स्वच्छता संबंधी फीडबैक लिया और उनकी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की।

अधिकांश यात्रियों ने रेलवे द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और संतोष व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने स्वच्छता को और बेहतर बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। डीआरएम ने यात्रियों द्वारा दिए गए फीडबैक और सुझावों को ध्यान में रखते हुए, बेहतर यात्री सुविधाएँ मुहैया कराने का आश्वासन दिया।डीआरएम ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेल चौपाल के माध्यम से यात्रियों से किया संवाद

इस अवसर पर एडीआरएम श्रीमति रश्मि दिवाकर , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया सहित समस्त शाखा अधिकारीगण उपस्थित थे। बड़ी संख्या में रेल यात्रियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Error: Contact form not found.


Share This Post

Leave a Comment

09:27