Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, December 4, 2024, 2:36 pm

Wednesday, December 4, 2024, 2:36 pm

Search
Close this search box.

चुनाव के समय किए गए हर वादे-आश्वासन पूरे किए जाएंगे- डॉ. मोहन यादव

Share This Post

 अमरवाड़ा की जीत जनता एवं लोकतंत्र की जीत है

*- चुनाव के समय किए गए हर वादे-आश्वासन पूरे किए जाएंगे*

*- डॉ. मोहन यादव*

*- प्रधानमंत्री जी के प्रति जनता के अथाह विश्वास से छिंदवाड़ा व अमरवाड़ा में मिली विजय*

*- हर बूथ पर कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से अमरवाड़ा में बना जीत का नया इतिहास*

*- श्री विष्णुदत्त शर्मा*

छिंदवाड़ा, 16/07/2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में रोड शो कर आभार सभा को संबोधित किया एवं 127 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। आभार सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा की जीत आपकी जीत है, लोकतंत्र की जीत है। लोकसभा चुनाव के पहले लोग कह रहे थे कि ये इनका गढ़ है, उनका गढ़ है। हमने कहा था ये किसी का गढ़ नहीं, सब गड़बड़ है। छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा की जीत के साथ जनता-जनार्दन ने इसे सही साबित कर दिया है। इसके लिए आप सभी का अभिनंदन, बहुत-बहुत बधाई। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा की जनता का अथाह विश्वास है। जनता के इसी विश्वास और आशीर्वाद से भाजपा को लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय मिली है। आभार सभा को अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश शाह ने भी संबोधित किया। आभार सभा से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने शक्ति केन्द्र प्रभारियों व संयोजकों की बैठक को संबोधित किया।

*उड़ने वालों को जनता सड़क पर ले आई*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस का जमाना पारिवारिक राजपाट का जमाना था। पहले भाई साहब, फिर भाभी जी, फिर बेटा। ये लोग चुनाव लड़ते थे और जीतकर उड़ जाते थे। लेकिन इस चुनाव में आपने बड़ा झपट्टा मारा और लाखों वोटों से फैसला करके उन लोगों का हिसाब चुकता कर दिया, जो दशकों से छिंदवाड़ा के नाम पर लाभ ले रहे थे। अब चिड़िया भी गई और बच्चा भी गया। लोकसभा और विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को डबल इंजन सरकारों के कामकाज के आधार पर सफलता मिली है और पूरी जनता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ आकर खड़ी हो गई। डॉ. यादव ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार छिंदवाड़ा का स्थानीय बेटा सांसद बना है और कमलेश शाह जी आपके विधायक बने हैं। चुनाव के दौरान भ्रम फैलाने वालों और दुष्प्रचार करने वालों को अब कुछ समझ नहीं आ रहा है, जनता उन्हें सड़क पर ले आई है।

*कोई वादा अधूरा नहीं रहेगा*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान हमने जो वादे किए थे, आप सभी को ये भरोसा दिलाता हूं कि उनमें से कोई वादा, कोई आश्वासन अधूरा नहीं रहेगा। आज भी हमने 127 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास किया है और आपकी अन्य मांगें भी पूरी करेंगे। डॉ. यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश का मोरमुकुट है। यह नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि यहां खेतों की हरियाली कम नहीं होने देंगे, हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे। जिन लोगों को बांध का मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें मुआवजा देंगे। हमारी सरकार गरीबों की सरकार है और उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे। बहन बेटियों की कोई योजना बंद नहीं होगी तथा सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से उनकी बेहतरी के प्रयास करेंगे। युवाओं के लिए हमारी सरकार 2 लाख नई नौकरियां देने वाली है। इसके अलावा जो युवा परीक्षाओं की कोचिंग करना चाहते हैं, उनकी फीस, रहने की व्यवस्था सरकार करेगी। जिन आदिवासी भाईयों के पास पक्के मकान नहीं हैं, उन्हें पक्के मकान दिए जायेंगे। सीएम आवास योजना की किश्ते जो लोग नहीं भर पाए हैं, उनकी किश्तें भी सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में अब प्रदेश के तीर्थस्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा।

*संगठन शक्ति और कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिली विजय*

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव के समय ही कहा था कि छिंदवाड़ा अगर किसी का गढ़ है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब कल्याण की योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है। लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और परिश्रम से ऐतिहासिक विजय मिली है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भी कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर चुनाव लड़ा। भाजपा की संगठन शक्ति और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के गरीब कल्याण के कार्यों से उपचुनाव में भाजपा को विजय मिली है। उपचुनाव में मिली विजय अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जनता की भाजपा के प्रति विश्वास की जीत है।

*भाजपा विकास के लिए संकल्पित है*

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और भाजपा की डबल इंजन सरकार अब छिंदवाड़ा का विकास करेगी। विकास की बातें करने वालों ने छिंदवाड़ा का कोई विकास नहीं किया था। भाजपा और भाजपा सरकार छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा के विकास के लिए संकल्पित है। इस क्षेत्र के विकास में भाजपा विधायक श्री कमलेश शाह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। चुनाव के समय भाजपा ने जो कहा, वह भाजपा सरकार कर रही है। आज ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अमरवाड़ा में 127 करोड़ के विकास कार्यां की सौगात देते हुए भूमिपूजन-शिलान्यास किया है। प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने अमरवाड़ा के हर गांव में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 25 करोड़ की सौगात दी है। छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा के विकास को अब चार चांद लगेंगे। आने वाले दिनों में बटकाखापा सहित अन्य सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण कार्य भी कराए जाएंगे।

*कांग्रेस की छल-कपट की राजनीति को छिंदवाड़ा जिले की जनता ने नकार दिया*

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री शर्मा ने कहा कि पहले लोकसभा चुनाव फिर अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने झूठ, छल-कपट की राजनीति करने की कोशिश की। लेकिन छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा की जनता ने कांग्रेस की छलकपट की राजनीति को नहीं चलने दिया, नकार दिया। छिंदवाड़ा की जनता ने पहले लोकसभा फिर अमरवाड़ा उपचुनाव में कांगेस की नकारात्मक राजनीति को नकार कर भाजपा को अपना आशीर्वाद प्रदान किया है। भाजपा इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भाजपा इस क्षेत्र के विकास के साथ जनता के मान-सम्मान के लिए आपके साथ 24 घंटे खड़ी है।

*रोड शो में उमड़ा जन सैलाब*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने अमरवाड़ा में सकरवाड़ा चौराहे से होटल तुलसा तक रोड-शो कर अमरवाड़ा उपचुनाव में मिली भाजपा को जीत पर जनता का आभार व्यक्त किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने जनता का अभिवादन किया और कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए जनता का आभार जताया। रोड-शो में हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब ने सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर पुष्प-वर्षा करते हुए रोड-शो का स्वागत किया। रोड-शो में भाजपा विधायक श्री कमलेश शाह ने भी जनता का आभार जताया है।

*मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री ने शक्ति केंद्र की बैठक को किया संबोधित*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने अमरवाड़ा विधानसभा के शक्ति केंद्र के संयोजकों और प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया। नेतागणों ने अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि बूथ स्तर पर अथक परिश्रम व मेहनत से ही चुनाव में विजय मिली है। शक्ति केंद्र की बैठक में पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने के साथ पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।

इस अवसर पर प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, सांसद श्री विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना, जिला अध्यक्ष श्री शेषराव यादव, महापौर विक्रम अहाके, अमरवाड़ा विधानसभा के सह प्रभारी व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, जिला प्रभारी संतोष पारिक, वरिष्ठ नेता श्री नत्थन शाह, श्री रमेश दुबे, श्री टीकाराम चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता श्री अजय धवले सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share This Post

Leave a Comment