जिला शिवपुर सहायक आयुक्त ध्रुव झरिया दोषी व अपराधी शासकीय सिंचाई विभाग कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति के तत्कालीन अध्यक्ष कैलाश नारायण पाराशर तत्कालीन सचिव विमल तिवारी को बार-बार बचाने के प्रयास में लगा हुआ है जबकि दोषी व अपराधियों पर दोष सिद्ध हो चुका है I
पूर्व में जांच प्रतिवेदन में दोषी पाए गए हैं I उनके द्वारा समिति के अंदर की गई अनियमितताएं, अपात्र लोगों को मुंह मांगे दामों पर भू आवंटन करना, वर्ष 2017 में कार्यकाल खत्म होने के बाद वर्ष 18 से 19 तक फर्जी रजिस्ट्रियां करवाना तथा समिति के अंदर घोटाले जलसा जी विधि के विपरीत अवैध कारवाइयां करना यह सब कारनामे अध्यक्ष और सचिव कैलाश नारायण पाराशर तथा विमल तिवारी द्वारा किए गए हैंI
जबकि आयुक्त सहकारिता पंजीयक संस्थाएं गृह निर्माण भोपाल मध्य प्रदेश ने भी मान लिया की ध्रुव कुमार झारिया सहायक आयुक्त अपराधियों को संरक्षण संरक्षण प्रदान कर रहे हैं I उनके द्वारा निर्देश दिया गया है ध्रुव कुमार झरिया को तत्काल दोषियों के ऊपर के विरुद्ध कार्रवाई करें साथ 7 दिवस में और अपना स्पष्टीकरण भेजें परंतु ध्रुव कुमार झारिया भ्रष्टाचार के चलते हुए दोषियों को बचाने के प्रयास में लगा है और फिर से निर्वाचन करवरकर बोर्ड बनाने की तैयारी कर रहा हैI
दोषियों का सहकारिता विभाग जिला शिवपुर 24 सदस्यों की सदस्यता अवैध निकली है I उन सब की सदस्यता खत्म कर दी गई I उसके पश्चात भी जिन लोगों के प्लांट थे वह लोग अपने-अपने प्लाटों को बेच चुके हैं I वर्तमान में दोषी अपराधियों वह ध्रुव कुमार झारिया सहायक आयुक्त के बीच में एक बड़ा सौदा हुआ है I
विश्वास सूत्रों से ज्ञात हुआ है उसके चलते ध्रुव कुमार झारिया दोषियों के सारे काले पीले वह कार्य की कार्रवाइयों को मिटाने में लगे हुए हैं और उनका पूरा प्रयास है फिर से निर्वाचन कराकर दोषियों का बोर्ड बनवा दिया जाए क्योंकि समिति के अंदर अभी साथ प्लांट और बकाया है ऐसा बताया जाता है वर्ष 2003 में जल संसाधन विभाग द्वारा समिति की जमीन निरस्त कर दी गई थीI
शासन की परमिशन वी अनुमति न होने के कारण परंतु उसके बाद भी वर्ष 2003 से लेकर 2017 तथा वर्ष 2018-19 तक अध्यक्ष सचिवों ने काला पीला किया सभी संस्था के सदस्यों के साथ खिलवाड़ किया गया भू आवंटन की राशि एकत्रित की गई वर्ष 2003 में तथा भू आवंटन किया गया वर्ष 2006 में तथा रजिस्ट्रियां करवाई गई वर्ष 2007 से इस बीच में जो पैसा एकत्रित हुआ उसके ब्याज की राशि का हिसाब बार-बार सदस्य गण मांग रहे हैंI परंतु कोई देना नहीं चाहता सबसे में बात तो यह है जब जल संसाधन विभाग ने जमीन वर्ष 2003 में निरस्त कर दी गई थी तो जिला शिवपुर सहकारिता विभाग और समिति में रहे अध्यक्ष सचिव यह सब दोषी हैं यह सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैंI
यह तत्कालीन सचिव है विमल तिवारी एनआरएलएम में वर्तमान में सर्विस करता है परंतु इसका हड्डा जिला सहकारी पंजीयक संस्था जिला सहकारिता विभाग है इसको ध्रुव कुमार झरिया सहायक आयुक्त का संरक्षण प्रदान हैI
यह पर्व प्रभारी सहायक आयुक्त जिला शिवपुर सहकारिता विभाग में रह चुके हैI इसकी पत्नी नीता शर्मा का बड़े साइज का प्लांट शासकीय सिंचाई विभाग कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति में है तथा इसका खुद रविंद्र कुमार शर्मा का प्लांट 30 बाई 50 बायपास रोड टीन सेड के सामने प्लॉट है I वर्तमान में यह घोसीपुरा रेलवे स्टेशन ग्वालियर में श्री राम गृह निर्माण समिति के प्लाटो पर अपना भवन बनकर निवास कर रहे हैं तथा इनका निजी एक और सबलगढ़ में है जगह-जगह इन्होंने समितियां के नाम पर प्लांट बटोरेI
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.