हरपालपुर। नौगांव अनुविभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में खाली पड़ी सरकारी भूमि पर तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है।
कहीं सरकारी जमीन पर पक्के मकान बनाकर जमीन को हड़पने की कोशिश हो रही है तो कहीं बाउंड्री वाल बनाकर कब्जा किया जा रहा है। ताजा मामला हरपालपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैंथोकर का है जहां पहाड़ के नीचे खाली पड़ी शासकीय भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और अब यहां पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। गांव के जागरुक लोगों ने तहसीलदार से इस आशय की शिकायत की है, जिस पर तहसीलदार ने हल्का पटवारी को जांच के निर्देश दिए हैं।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 99,943