Explore

Search
Close this search box.

Search

Thursday, November 21, 2024, 2:54 pm

Thursday, November 21, 2024, 2:54 pm

Search
Close this search box.

6 वर्ष पुराना वीडियो वायरल कर भाजपा प्रत्याशी की छवि धूमिल कर रहे कांग्रेस नेता

Share This Post

-भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भोपाल, 26/10/2024। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने विजयपुर विधानसभा उपुचनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत का 6 वर्ष पुराना वीडियो सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर अपलोड कर भाजपा प्रत्याशी की छवि धूमिल करने की शिकायत विजयपुर थाना प्रभारी से की है। शिकायत में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर कराकर सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो को हटाने की मांग की है।
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत में कहा है कि भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत की छवि धूमिल करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने वर्ष 2018 का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। कांग्रेस नेताओं द्वारा जो वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया गया है वह 2018 का है और उस समय श्री रामनिवास रावत कराहल तहसील के ग्राम पहेला में प्रवास पर थे। गांव के एक लड़के ने पानी की समस्या को लेकर चिल्लाने लगा, जिसका समाधान रावत पहले ही कर चुके थे। वर्तमान में ग्राम पहेला में पेयजल की कोई समस्या नहीं है। उक्त वीडिया 6 वर्ष पुराना है, इसका प्रमाण यह है कि वीडियो में रावत के तत्कालीन पीएसओ बृजकिशोर सिंह चौहान दिखाई दे रहे हैं, जो वर्ष 2009 से 2018 तक श्री रामनिवास रावत की निज सुरक्षा में तैनात थे। इसके बाद वे रावत की सुरक्षा से हट गए थे। इससे स्वयं सिद्ध होता है कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पुराने वीडियो के जरिए भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत की छवि धूमिल कर चुनाव को प्रभावित करने का कार्य कर रही है।भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने विजयपुर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी की छवि धूमिल करने की शिकायत
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए उक्त षड्यंत्र रचा गया है जो कि कानून के प्रावधानों के विपरीत है। क्योंकि चुनाव अवधि के दौरान एम.सी.एम.सी. से अनुमोदन के पश्चात ही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा सकता है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है। शिकायत करने वाले भाजपा प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री बृजगोपाल लोया, प्रदेश मीडिया विभाग के सदस्य श्री बृजराज सिंह के साथ श्योपुर जिला महामंत्री श्री अरविंद सिंह जादौन व श्री शुभम मुदगल सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

FIR COPY:

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने विजयपुर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी की छवि धूमिल करने की शिकायत


Share This Post

Leave a Comment