Explore

Search

Saturday, December 13, 2025, 9:41 pm

Saturday, December 13, 2025, 9:41 pm

सैलानी डेरे में बड़ी धूमधाम से मना गुरु नानक देव जी का जन्म दिहडा़…

गुरु नानक देव जी
Share This Post

महाराष्ट्र. बुलढाणा जिले के ग्राम सैलानी में सतगुरु तेरी ओट ट्रस्ट नमक डेरा है इसका नेतृत्व ट्रस्ट की अध्यक्ष बीबी देवेंद्र कौर खालसा करती हैं ज्ञातत्व हो इस क्षेत्र में सिखलीगर सिख समाज भारी मात्रा में निवास करता है, बडा़ हीगुरु नानक देव जी आश्चर्यजनक सवाल है कि इस क्षेत्र में कोई गुरु घर अभी तक नहीं बनाया गया है यहां पर जितना भी समाज है इस समाज की देखरेख सतगुरु तेरी ओट ट्रस्ट की अध्यक्ष बीबी देवेंद्र कौर खालसा के नेतृत्व में की जाती है।

दिनांक 27 .11. 2023 को यही के सिखलीगर सिख समाज का डेरा है जो पूरी तरह से गुरु सिक्खी का पक्का है एवं गुरु साहिबानो पर पूरी आस्था रखता है इस डेरे में प्रथम गुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी का 554 व्ं प्रकाश पुरब बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सैलानी डेरे के मुख्य सेवादार भाई दलबीर सिंह भोंड के अगुवाई में समाज के सभी बच्चों को गुरु साहिबानों के इतिहास की जानकारी दी गई भाई दलबीर सिंह भोंड के द्वारा यहां के सभी बच्चों, बच्चियों को गुरमत एवं गुरमुखी से जोड़कर रखा जाता है , यहां बता दे सैलानी डेरे की सेवादार भाई दलबीर सिंह भोपाल के समाजसेवी सरदार आर. एस. सिंह खालसा से जुड़े हुए हैं एवं उनके समर्थक हैं यहां की सिखलीगर सिख समाज सिखों की सिरमौर संस्था श्री अकाल तक साहब से अपील करती है विनती करती है कि इस क्षेत्र में एक गुरुद्वारा साहब का निर्माण करवाये जो की अत्यंत आवश्यक है ताकि यहां की सिख संगत गुरु घर, गुरुवाणी और सिख परंपराओं से जुड़े रह सके।गुरु नानक देव जी

CG

Share This Post

Leave a Comment