शेष बचे मतदाताओं से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की अपील
18 साल के हो चुके या 1 अक्टूबर को हो रहे हैं तो मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वायें
ऑनलाइन भी जुड़वा सकते हैं नाम
छतरपुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के नेतृत्व में जिला मुख्यालय छतरपुर में रन फ़ॉर वोट जागरूकता रैली बुधवार को उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 01 से निकाली गई। तो खण्ड स्तरों पर एसडीएम की अगुवाई में रैली निकाली गई। छतरपुर शहर में कलेक्टर संदीप जी.आर. ने हरी झंडी दिखाई और रैली में भाग लिया। इस रैली के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अथवा 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर को 18 वर्ष के होने वाले युवाओं से नाम जुड़वाने की अपील की गई।
रैली में कलेक्टर संदीप जी.आर., एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम छतरपुर सहित जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित स्कूली बच्चों ने भाग लिया। रैली उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 01 प्रांगण से शुरू होकर छत्रसाल चौक से महल रोड होते हुए कोतवाली थाने से वापस पुलिस लाइन रोड से उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 01 प्रांगण में सम्पन्न हुई।
जिनके नाम मतदाता सूची में नही जुड़े है वे ऑनलाइन पोर्टल http://voters.eci.gov.in के माध्यम से तथा ऑफलाइन अपने मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से सम्पर्क कर जुड़वा सकते हैं।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.