Explore

Search

Tuesday, January 20, 2026, 10:37 am

Tuesday, January 20, 2026, 10:37 am

अशोका गार्डन इलाके में देर रात शराब पार्टी के दौरान चाकू घोंप कर हुई युवक की हत्या ।

चाकू घोंप कर हुई युवक की हत्या
Share This Post

भोपाल । राजधानी में सोमवार को जहां अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भोपाल में चारों तरफ राम जी की धूम थी इस दौरान अशोका गार्डन थाना इलाके के सेमरा क्षेत्र में रात 11:15 बजे कुछ युवा पार्टी भी मना रहे थे इसी दौरान शराब के नशे में धूत इन युवको के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया इस विवाद के बीच एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू घोंप दिया जिससे कुछ देर बाद हीचाकू घोंप कर हुई युवक की हत्या हमेदिया अस्पताल में युवक की मौत हो गई इस मामले की जानकारी देते हुए अशोका गार्डन पुलिस ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस इलाके के एकता पुरी नगर में 22 साल का युवक गुलशन श्रीवास्तव रहता था उसकी जान पहचान उसी के पड़ोस में रहने वाले आरोपी राहुल रैकवार से थी राहुल का गुलशन के घर आना जाना था राहुल की बहन मृतक गुलशन को राखी बांधती थी आरोपी राहुल के घर रात 10 बजे से पार्टी का दौर शुरू हुआ राहुल और गुलशन के अलावा तीन-चार दोस्त भी इस पार्टी में शामिल थे राहुल का घर सेमरा इलाके में उर्मिला मेडिकल के पास है जब पार्टी चल रही थी तब राहुल और गुलशन श्रीवास्तव के बीच किसी बात को लेकर बहस बाजी शुरू हो गई इस बहस बाजी का अंत भयानक हुआ राहुल ने तेश में आकर अपने दोस्त गुलशन के पेट में घर में रखा बड़ा सा चाकू घोंप दिया पार्टी में हड़कंप मच गया तुरंत लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने गुलशन को हमेदिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात को ही राहुल को गिरफ्तार कर लिया इस मामले में बताया जाता है कि मृतक गुलशन मजदूरी का काम करता था पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है l


Share This Post

Leave a Comment