Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 16, 2024, 2:16 pm

Wednesday, October 16, 2024, 2:16 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

बच्चों की कलात्मक रामलीला ने जीता दिल, रावण दहन से बुराई पर विजय का जश्न

बच्चों की कलात्मक रामलीला ने जीता दिल, रावण दहन से बुराई पर विजय का जश्न
Share This Post

भोपाल, 13 अक्टूबर 2024: दुर्गा उत्सव समिति, आधारशिला ईस्ट ब्लॉक संयुक्त विहार, लालबाग बहादुर शास्त्री नगर, भेल भोपाल के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय नवदुर्गा उत्सव का समापन धूमधाम से दशहरा समारोह के रूप में किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण रामलीला का मंचन और रावण दहन रहा, जिसमें कॉलोनी के छोटे बच्चों ने मार्मिक और कलात्मक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। रामजी के जन्म से लेकर रावण वध तक की कथा का सुंदर संगीत और अभिनय के साथ मंचन किया गया।

बच्चों की कलात्मक रामलीला ने जीता दिल, रावण दहन से बुराई पर विजय का जश्न

रामलीला के निर्देशन और सूत्रधार की भूमिका में कॉलोनी की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना श्रेया श्रीवास्तव रहीं। वहीं, गीत-संवाद और कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी कॉलोनी के कवि और रंगकर्मी राकेश मालवी ‘प्रखर’ ने बखूबी निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने उत्सव की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रामलीला मंचन के बाद भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन हुआ और बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया गया।

 

उत्सव के दौरान 10 दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों की डांस प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, ड्रॉइंग प्रतियोगिता, सुंदरकांड पाठ, गरबा, तंबोला, देवी जागरण और फूड स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। प्रत्येक प्रतियोगिता के विजेताओं को समापन समारोह में पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।बच्चों की कलात्मक रामलीला ने जीता दिल, रावण दहन से बुराई पर विजय का जश्न

 

समापन के दिन मां दुर्गा के यज्ञ और हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनीवासियों के साथ शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। भंडारा कार्यक्रम देर रात तक चला और इसमें सभी ने उत्साह के साथ भागीदारी की।

 

समिति के प्रमुख सदस्य कीर्तिवार जी, भटनागर जी, ऋषभ, अभिषेक, पाटीदार, जोशी, ऋषि, मृदुल, किट्टू, वीरू, संजू और अन्य पदाधिकारियों के साथ कॉलोनीवासियों ने कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग दिया। बच्चों और युवाओं की भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया, जिससे यह उत्सव सभी के लिए यादगार बन गया।

बच्चों की कलात्मक रामलीला ने जीता दिल, रावण दहन से बुराई पर विजय का जश्न

दुर्गा उत्सव समिति ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद देते हुए आने वाले वर्षों में भी इसी जोश और उमंग से उत्सव मनाने का संकल्प लिया।


Share This Post

Leave a Comment