Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 16, 2024, 3:55 pm

Wednesday, October 16, 2024, 3:55 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

दशहरा, दीपावली एवं छठ त्यौहार के मद्देनजर भोपाल मण्डल में अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान जारी..

विभिन्न स्टेशनों, ट्रेनों और रेलवे परिसरों में सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है।
Share This Post

मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) भोपाल के निर्देशन में भोपाल मंडल में आगामी दशहरा, दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए यात्री गाड़ियों और रेलवे परिसरों में अवैध वेंडरों और हॉकरों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। त्योहारी सीजन में अवैध वेंडरों की सक्रियता को देखते हुए, यह अभियान लगातार जारी है ताकि रेलवे परिसरों और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित किया जा सके।भोपाल मण्डल

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि वाणिज्य विभाग और रेल सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों, ट्रेनों और रेलवे परिसरों में सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान के तहत अवैध वेंडरों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिससे उनकी उपस्थिति पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। वर्ष 2024 में अब तक, वाणिज्य विभाग और रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा की गई सतत और प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत कुल 5281 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन प्रकरणों के तहत आरोपियों को माननीय न्यायालय में अभियोजित किया गया, जिसमें से 24 आरोपियों को जेल भेजा गया है और शेष आरोपियों से कुल 58,37,204/- रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

भोपाल मंडल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है कि त्योहारी सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।


Share This Post

Leave a Comment