Explore

Search

Saturday, December 21, 2024, 5:16 pm

Saturday, December 21, 2024, 5:16 pm

भोपाल मंडल पर राजभाषा पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Share This Post

भोपाल मंडल में दिनांक 16.09.2024 से 27.09.2024 तक राजभाषा पखवाड़े का भव्य आयोजन किया गया। पखवाड़े के दौरान कर्मचारियों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे हिंदी निबंध लेखन, हिंदी भाषण, टिप्पण आलेखन तथा शुद्ध लेखन आदि का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

राजभाषा पखवाड़े का समापन दिनांक 27 सितंबर 2024 को मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 08 अधिकारी और 55 कर्मचारियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने सभी पुरस्कृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए भारत सरकार की राजभाषा नीति के पालन हेतु हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने का आह्वान किया।भोपाल मंडल पर राजभाषा पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री योगेंद्र बघेल सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधु शर्मा, कार्यालय अधीक्षक द्वारा किया गया, एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रदीप कुंडलकर, प्रभारी राजभाषा अधिकारी द्वारा किया गया।


Share This Post

1 thought on “भोपाल मंडल पर राजभाषा पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन”

  1. I like the helpful information you provide in your articles.
    I’ll bookmark your blog and check again here frequently.

    I’m quite certain I will learn lots of new stuff right here!
    Best of luck for the next!!

    Reply

Leave a Comment