कांग्रेस छोड़, भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत
सब मिलकर काम करेंगे, छिंदवाड़ा में भी भाजपा का परचम फहराएंगे
– श्री विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल, दिनांक 13/02/2024। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी का दामन थामा है। उन सभी कांग्रेस नेताओं का पार्टी में स्वागत करता हूं। सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय जनता पार्टी अपना एक परिवार है। परिवार के नाते से हम सब मिलकर काम करेंगे और इस बार छिंदवाड़ा में भी जीत का परचम लहराएंगे। प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेंगे और सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत प्राप्त कर इतिहास रचेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कही।
यह कांग्रेस नेता हुए पार्टी में शामिल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी के समक्ष पार्टी की रीति-नीति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर छिंदवाड़ा जिले से युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव श्री बंटी पटेल सहित 50 से अधिक सरपंच, ब्लॉक एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं जबलपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकिरण गिरी, उनके पति सरपंच श्री दयानंद गिरी, सरपंच श्री दिनेश मस्कोले, श्री अशोक पटले, जबलपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा गोटिया के पति श्री मुकेश गोटिया एवं सेवानिवृत्त शिक्षक श्री दुर्गाप्रसाद दाहिया ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने श्रीमती आशा गोटिया को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी में छिंदवाड़ा के युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव श्री बंटी पटेल, कांग्रेस क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री गोलू पटेल, कांग्रेस के नेता श्री राकेश पटेल, श्री दीपक पटेल, 10 से अधिक सरपंच, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष और जबलपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकिरण गिरी, उनके पति सरपंच श्री दयानंद गिरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के अंदर जिस प्रकार से आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है, उससे प्रभावित होकर आज छिंदवाड़ा के लोगों ने भी संकल्प लिया है कि लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा की जीत का परचम फहराएंगे और भारतीय जनता पार्टी को 370 सीटों के पार पहुंचाएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले सभी भाई-बहनों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक श्री अजय विश्नोई, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू, विधायक श्री नीरज सिंह एवं जबलपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री रानू तिवारी उपस्थित रहे।
आशीष अग्रवाल
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.