लंबे अंतराल के बाद चंदला को मिला मंत्री, जिला कार्यालय में उत्सव का माहौल
छतरपुर। प्रदेश की नई सरकार का कुछ इंतजार के बाद गठन हो गया। नई सरकार में जिले को प्रतिनिधित्व मिलने से जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई। खासतौर से चंदला विधानसभा में खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि यहां लंबे अंतराल बाद मंत्री पद मिला है। जिला कार्यालय में उत्सव का माहौल रहा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी। जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने कहा कि अंत्योदय को आगे लाना ही भाजपा का मूल ध्येय है। उन्होंने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यही सूत्र दिया था कि समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति का उत्थान करना है।
सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। 28 मंत्रियों में से एक मंत्री चंदला विधायक दिलीप अहिरवार को बनाया गया है। श्री अहिरवार ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। भाजपा जिला कार्यालय में दिलीप अहिरवार के मंत्री बनने पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिलीप अहिरवार को मंत्री बनाकर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया है। पार्टी ने साफ संदेश दिया है कि कार्यकर्ता छोटा बड़ा नहीं होता, पार्टी के लिए काम करने वाले को हमेशा महत्व दिया जाता है। युवा नेता और छोटे कार्यकर्ता को जो सम्मान मिला उससे कार्यकर्ताओं में और भी जोश बढ़ेगा। एक कार्यकर्ता ने कहा कि दिलीप अहिरवार ने संगठन के लिए लगातार काम किया है और उसी का यह फल मिला है।
मां ने कहा युवाओं को रोजगार दिलाएगा बेटा
राज्य मंत्री बनाए गए दिलीप अहिरवार की मां गेंदारानी ने कहा कि बेटे को मंत्री बनाए जाने से पूरा परिवार और खानदान खुश है। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार वर्षों से राजनीति से जुड़ा है। बेटे को मंत्री बनने का आशीर्वाद उन्होंने पहले ही दिया था। उन्होंने कहा कि बेटा मंत्री बना है तो वह गरीबों की मदद करेगा और युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास करेगा।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.