कांग्रेस की संभागीय प्रवक्ता ने पत्रकारवार्ता में उठाए सवाल
छतरपुर। बीते रोज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए की राशि डालकर सावन के माह में 450 रुपए में गैस सिलेण्डर देने की घोषणा की थी, जिसके बाद कांग्रेस ने सीएम की इस घोषणा को छलावा बताया है। सोमवार को इसी मुद्दे पर जिला कांग्रेस कार्यालय में संभागीय प्रवक्ता दीप्ती पांडे ने पत्रकारवार्ता कर सवाल उठाए हैं। पत्रकारवार्ता में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए सुंदर लाल रैकवार और बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए विनोद पटेल भी मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीप्ती पांडे ने कहा कि सीएम ने भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में अपने आपको प्रदेश की बहनों का हितैषी बताकर सावन माह में 450 रुपए में गैस सिलेण्डर देने की जो घोषणा की है वह प्रदेश की महिलाओं के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि सावन माह समाप्त होने में मात्र दो ही दिन शेष हैं, और सीएम ने महिलाओं को अपनी गोल-मोल बातों में उलझाकर यह घोषणा की है कि सावन के पवित्र माह में सिलेण्डर 450 रुपए का दिया जाएगा, ऐसी स्थिति में उनकी इस घोषणा का लाभ किसी को भी नहीं मिलने वाला है। इसके अलावा अभी तक किसी को यह भी नहीं पता कि इस 450 रूपए के गैस सिलेंडर के लिए कौन पात्र है और कौन अपात्र। श्रीमती पांडे ने कहा कि कोई व्यक्ति भारत के एक पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन का इस्तेमाल अपनी सत्ता की भूख मिटाने के लिए इस तरह भी कर सकता है यह मैंने कभी नहीं सोचा था। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को बहनों के रक्षा सूत्र से सरोकार नहीं, वे सिर्फ सत्ता के सूत्र को अपने हाथ में रखने का सपने सजा रहे हैं।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.