Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, September 8, 2024, 8:05 am

Sunday, September 8, 2024, 8:05 am

Search
Close this search box.

भाजपा जिलाध्यक्ष पर मंडल अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

Share This Post

हरपालपुर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी के अंदर की फूट बाहर आ रही है। बताया जा रहा है किk पिछले दिनों जिले के कुछ मंडल अध्यक्षों को उनके पद से पृथक कर दिया गया है, जिसके बाद से उनके द्वारा लगातार भाजपा जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों जहां नौगांव में जिलाध्यक्ष को विरोध झेलना पड़ा था तो वहीं अब हरपालपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। हरपालपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र परिहार ने कहा है कि जिलाध्यक्ष अपनी उम्मीदवारी के चक्कर में पार्टी, संगठन के काम पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को हरपालपुर के सर्किट हाउस में चल रही प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र परिहार ने कहा कि जब से बिजावर विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं तभी से जिलाध्य्क्ष मलखान सिंह महाराजपुर विधानसभा से उम्मीदवारी करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका ध्यान पार्टी और संगठन के काम पर न होकर अपनी चुनावी दावेदारी करने में हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाए हैं कि इसी के चलते जिलाध्यक्ष ने मंडल अध्यक्षों पर दबाव बनाया था। उन्होंने कहा हम संगठन के लिए काम करेंगे, किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं। यदि पार्टी विधानसभा में बाहर के व्यक्ति को टिकिट देगी तो उसका समर्थन नहीं किया जाएगा।


Share This Post

Leave a Comment