Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, October 18, 2024, 10:43 am

Friday, October 18, 2024, 10:43 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

नर्सों की हड़ताल जारी, अस्पताल में बिगड़ रहे हालात

नर्सों की हड़ताल: फार्मासिस्ट एसोसिएशन देता समर्थन, अस्पताल में हालात बिगड़ रहे
Share This Post

फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भी दिया हड़ताल को समर्थन

छतरपुर। ग्रेड पे, ऑफिसर पद, वेतन बढ़ाए जाने जैसी लगभग 10 मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहीं सरकारी अस्पताल की नर्सों को अब फार्मासिस्ट एसोसिएशन का समर्थन भी प्राप्त हो गया है। नर्सों ने 10 जुलाई से अपनी हड़ताल शुरू की थी तब से जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी मारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नर्सों ने मरीजों को हो रही इस दिक्कत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बुधवार को फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भी नर्सों की इस हड़ताल को सही बताते हुए अपना समर्थन दिया है।

गौरतलब है कि मप्र के सरकारी अस्पतालों में काम करनेे वाले नर्सिंग स्टाफ के द्वारा वर्षों से अपनी 15 मांगों के लिए संघर्ष किया जा रहा है। नर्सों ने बताया कि इनमें से 5 मांगें सरकार ने पिछले साल मान ली थीं और 10 मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही गई थी लेकिन सरकार अब वादाखिलाफी कर रही है। 3 जुलाई को नर्सों ने ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी थी और 10 जुलाई से वे जिला अस्पताल में पण्डाल लगाकर धरने पर बैठी हैं। बुधवार को फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी इस पण्डाल में पहुंचे और नर्सों की मांग को जायज ठहराया। इसके अलावा शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव नीतेन्द्र खरे ने भी नर्सों की मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द नर्सों और फार्मासिस्ट की लंबित मांगों को पूरा करना चाहिए।


Share This Post

Leave a Comment