जल श्रोत को बचाने की पहल में सहयोग करें: आलोक चतुर्वेदी
छतरपुर। सावन का पवित्र माह शुरू हो चुका है। सभी मंदिरों में शिवलिंग निर्माण जैसे धार्मिक आयोजन भी प्रारंभ होने जा रहे हैं। इस दौरान मंदिरों से निकलने वाली विसर्जन योग्य सामग्री के विधि विधान से निस्तारण के लिए छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन आज से एक नया अभियान शुरू करते हुए वाहन को हरी झंडी दिखाई है। यह वाहन हर मंगलवार को मंदिरों से विसर्जन योग्य सामग्री को एकत्रित करेगा।
अभियान का संचालन करने वाले खेलग्राम परिवार एवं एकता जागृति मंच की ओर से राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि शहर के जल स्रोतों को बचाने के लिए छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के द्वारा मंदिरों की पूजन सामग्री को प्रत्येक मंगलवार के दिन विशेष वाहन के माध्यम से मंदिरों से एकत्रित कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर विसर्जित किया जाएगा ताकि उससे खाद का निर्माण हो सके। विधायक आलोक चतुर्वेदी ने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में धर्म लाभ लेने की कृपा करें एवं इस अभियान का सहयोग करें।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.