प्राचार्य और शिक्षक को नोटिस
छतरपुर, कलेक्टर संदीप जी.आर. ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था बनाये रखने के लिए बुधवार को छतरपुर शहर की पुरानी तहसील के पास स्थित शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के मतदान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। जिसमें शौचालय अक्रियाशील पाए गए और प्रांगण में अस्वच्छता भी पाई गई, साथ ही रैम्प निर्धारित मानक का नहीं पाया गया। तो वही मत केन्द्र पर लाईट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए शाला के प्राचार्य रामगोपाल प्रजापति एवं उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी गंगेले को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 94,875