भोपाल राजधानी में विभिन्न प्रकार के जालसाज ठग और शातिर बदमाश लगातार लोगों को झांसा देकर रुपए हड़प रहे हैं शहर के शातिर जालसाज भोले भाले लोगों को तो लगातार चुना लगा ही रहे हैं परंतु शतिरो ने एक रिटायर्ड आर्मी मैन को झांसे में लेकर उसे आठ लाख का लोन दिलाने के नाम पर उसे विभिन्न प्रकार की फीस जमा कराने के रूप में अपने दिए गए अकाउंट में करीब 30,000 रुपए ट्रांसफर करा लिए कुछ दिनों बाद शातीरो ने अपना मोबाइल बंद कर लिया इस मामले की जानकारी देते हुए खजूरी सड़क थाना पुलिस ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस इलाके के नीलगगन कॉलोनी में 46 वर्षीय राजेश कुमार रहते हैं और वर्तमान में एक सुरक्षा एजेंसी में पदस्थ है जनवरी 2023 में उन्होंने एक न्यूज़ पेपर में लोन संबंधी एक विज्ञापन देखा था राजेश कुमार को अपने मकान बनवाने के लिए आठ लाख की आवश्यकता थी उन्होंने विज्ञापन में दिए नंबर पर फोन लगाया तो वहां से आरोपी शिवा उर्फ रामस्वरूप ने फोन उठाया और उन्हें अपने झांसे में ले लिया उसने बताया कि हम आपका आसानी से आठ लाख का लोन पास करा देंगे फिर धीरे-धीरे रामस्वरूप का फोन राजेश कुमार के मोबाइल पर आने लगा उसने राजेश कुमार को अपने झांसे में लेते हुए कहा कि 8 लाख के लोन के लिए उन्हें कुछ फीस चुकानी होगी और धीरे-धीरे कर उसने दिए गए अपने अकाउंट में किस्तों में ₹30000 जमा करवा लिए और फिर उसके बाद कई दिनों तक लोन पास नहीं होने से परेशान राजेश कुमार ने कई बार शादती के मोबाइल पर फोन किया परंतु दूसरी ओर से मोबाइल बंद आने लगा पुलिस ने राजेश कुमार की रिपोर्ट मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.