भोपाल राजधानी में लगातार यातायात व्यवस्था संभाल रहे पुलिस के जवानों के साथ आए दिन मारपीट गाली-गलौज और दुर्व्यवहार होने की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं राजधानी में सोमवार को संगम तिराहे पर तैनात एक ट्रैफिक आरक्षक के साथ पुराने शहर के एक बीजेपी नेता ने बदसलूकी कर दी आरक्षक अपने वरिष्ठ अधिकारी के साथ वाहन चेकिंग कर रहा था तभी वहां से काली फिल्म लगी कार को देखकर आरक्षण ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने आरक्षक के साथ बदसलूकी करते हुए गाली देना शुरू कर दिया है यह देख वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी आ गए और उन्होंने आरोपी को पकड़कर थाने ले आए पुलिस ने इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और गाली गलौज करने का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया इस मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर करण सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि कोटरा सुल्तानाबाद कमला नगर निवासी आरक्षक राजेश कुमार यादव कल अपने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ संगम किराए पर ड्यूटी कर रहे थे इस दौरान बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन बिना हेलमेट तीन सवारी नियमों का पालन नहीं करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी तभी दोपहर करीब सवा बारह बजे एक काली फिल्म लगी कार वहां से गुजरी आरक्षण ने कार को रुकने का इशारा किया कार थोड़े आगे जाकर रुकी और कार चलाने वाले व्यक्ति आरोपी विशाल साहू ने आरक्षक के साथ गाली गलौज कर दी विशाल साहू को थाने ले जाया गया जहां उसे जमानत पर छोड़ दिया गया
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.