Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, September 7, 2024, 10:54 am

Saturday, September 7, 2024, 10:54 am

Search
Close this search box.

असामान्य घटना टालने वाले 40 रेलकर्मी संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

Share This Post

मण्डल रेल प्रबन्धक देवाशीष त्रिपाठी नें ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सूझबूझ एवं सजगता से कार्य करते हुए खण्ड में होने वाली संभावित, असामान्य घटनाओं को टालने वाले 40 रेल कर्मियों को मण्डल कार्यालय में प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गयाlरेलकर्मी संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

इन कर्मचारियों द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान सूझ बूझ और सजगता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय कार्य किया गया। उनकी इस त्वरित और जिम्मेदारीपूर्ण कार्रवाई ने न केवल यात्रियों की जान बचाई बल्कि रेलवे संपत्ति की भी सुरक्षा सुनिश्चित की। रेलवे प्रशासन कर्मचारियों की इस सतर्कता और समर्पण की सराहना करता है और उन्हें इसी प्रकार कर्तव्यनिष्ठ बने रहने के लिए प्रेरित करता है।रेलकर्मी संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने-अपने कार्य के प्रति समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले रेल कर्मियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है।रेलकर्मी संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में हम निरंतर प्रयासरत हैं। कर्मचारियों को ऐसे प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं जिससे वे किसी भी आकस्मिक स्थिति का तत्काल और प्रभावी ढंग से सामना कर सकें। रेलवे हमेशा यात्री सुरक्षा और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और इसी कारण से अपने कर्मचारियों को हर संभव संसाधन और प्रोत्साहन प्रदान करता है ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कर सकें।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय श्रीमती रश्मि दिवाकर एवं श्री योगेश सक्सेना, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री रवींद्र शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Share This Post

Leave a Comment